इस रेस्टोरेंट में मिलता है मुफ्त में खाना

प्रिय दोस्त आज हम आपके लिए एक ऐसे रेस्टोरेंट की जानकारी लेकर आए है जहाँ से कोई भी बिना बिल चुकाए खाना खा सकता है क्योंकि यहाँ भोजन करने वाले किसी भी इन्सान को बिल दिया ही नहीं जाता है.
यह जानकारी आज ही मैंने एक वेबसाइट से पढ़ी है. वेबसाइट के अनुसार अहमदाबाद के गुजरात विद्यापीठ के पास नवजीवन प्रेस का कैंपस रेस्टोरेंट ऐसा है जिसकी यह ख़ासियत है कि इस रेस्टोरेंट में यदि कोई खाने के लिए चला जाता है तो उसे कोई बिल नहीं देना पड़ता. यहाँ खाने वाला आदमी इस खाने का पैसा अपनी इच्छा अनुसार दे सकता है. इसके लिए उस इन्सान से कोई डिमांड नहीं रखी जाती है.
इस रेस्टोरेंट को 'कर्म कैफ़े' के नाम से जाना जाता है और यह नवजीवन प्रेस में है. नवजीवन प्रेस वो प्रेस है जहाँ कई सालों से महात्मा गांधी की किताबों की छपाई की जा रही है.
यदि आप कभी इस प्रेस में जाएँ तो यहाँ के रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाने का आनन्द जरुर लिजिएगा.
एक टिप्पणी भेजें
आपको हमारी वेबसाइट / ब्लॉग के लेख कैसे लगे इस बारे में कमेंट के माध्यम से बताएं